Wednesday, September 12, 2007

क्या एही प्यार है !

एक लड़की पर हमारा दिल आया,
सोचा एही होगी हमारा हमसाया!

उसने बोला " मेरा कोई बॉय फ्रेंड नही,
तुम आए हो तो तुम ही सही" !

सोच सोच कर मन पागल हुआ,
पहली गर्ल फ्रेंड का आगमन हुआ !

बोली " क्या बयिक है तुम्हारे पास ",
हमने कहा "नौकरी से पहले इसकी नही हा आस" !

उसने कहा "चलो किसी फाइव स्टार होटल चलते है ,
हम तो वही का खाना खाकर पलते है " !

हमने अपनी जेब पर हाथ घुमाया ,
पैसो की दुर्गति देखकर मन मेरा घबराया !

उसने पूछा "इतनी दुखी क्यों है तुम्हारी वौइस् है "
हमने कहा "क्या इसके इलावा कोई चोइस है "!

यह सुनकर वे थोड़ा मुस्करायी ,
बोली "राखी पर मिलेंगे ,अभी चलती हूँ भाई "

3 comments:

Aswad said...

sahi hai bhai!

Aditya said...

aditya n deepak: nice one!!!

Aditya said...

aditya & deepak: nice lines !!!